“DSP कल्पना वर्मा बनाम दीपक टंडन: आरोप-प्रत्यारोप से गरमाया रायपुर”

23

The Duniyadari : दीपक टंडन ने पुलिस आला अफसरों से लगाई गुहार, कहा– अधिकार के दम पर किया गया उत्पीड़न

रायपुर।

होटल व्यवसायी दीपक टंडन और डीएसपी कल्पना वर्मा से जुड़े विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। टंडन ने इस मामले को लेकर सीधे पुलिस मुख्यालय का रुख करते हुए डीजीपी अरुणदेव गौतम और आईजी अमरेश मिश्रा को विस्तृत लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में उन्होंने अपने ऊपर किए गए कथित मानसिक, आर्थिक और प्रशासनिक दबाव को गंभीर बताया है।

दीपक टंडन का कहना है कि वे रायपुर के गायत्री नगर क्षेत्र में रहते हैं और लंबे समय से होटल इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। उनके अनुसार, बीते लगभग पांच वर्षों तक उनके और डीएसपी कल्पना वर्मा के बीच पारिवारिक स्तर के संबंध रहे, लेकिन इसी भरोसे का फायदा उठाकर उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया गया। टंडन ने दावा किया है कि पूरे घटनाक्रम के कारण उन्हें दो करोड़ रुपये से अधिक की क्षति हुई है।

अपनी शिकायत में टंडन ने यह भी उल्लेख किया है कि डीएसपी कल्पना वर्मा द्वारा अपने पद का प्रभाव इस्तेमाल कर निजी और पारिवारिक खातों में लगातार लेन-देन कराया गया। इन लेन-देन से जुड़े दस्तावेज और बैंक विवरण उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सौंपे हैं।

दीपक टंडन ने एक और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उनसे दंतेवाड़ा क्षेत्र में महादेव सट्टा एप से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का दबाव बनाया गया। जब उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार किया, तो संबंधों में खटास आ गई और इसके बाद हालात लगातार बिगड़ते चले गए। टंडन का कहना है कि इस पूरे दबाव से जुड़े डिजिटल प्रमाण उनके पास सुरक्षित हैं।

विवाद का सबसे अहम पहलू VIP रोड स्थित होटल एटमॉसफेरिया से जुड़ा बताया गया है। टंडन का आरोप है कि साजिश के तहत होटल का पंजीकरण अवैध तरीके से अन्य नामों पर करा लिया गया, जबकि उन्होंने बैंकिंग माध्यम से 30 लाख रुपये का भुगतान किया था। इसके अतिरिक्त कई मौकों पर नकद और अन्य वित्तीय लेन-देन भी किए जाने की बात उन्होंने कही है।

दीपक टंडन के अनुसार, मतभेद बढ़ने के बाद उन पर लगातार मानसिक दबाव बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें झूठे मामलों में फंसाने, पारिवारिक जीवन को प्रभावित करने और उनकी पत्नी के नाम दर्ज वाहन को अपने पास रखने जैसी धमकियां दी गईं।

टंडन ने शिकायत में यह भी स्पष्ट किया है कि इन घटनाओं से उनका परिवार भय और तनाव में है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा है कि यदि समय रहते सच्चाई सामने नहीं लाई गई, तो उनके और उनके परिवार की सुरक्षा को गंभीर खतरा बना रहेगा।