चरित्र शंका के चलते अपनी ही पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण

0
14
Oplus_131072

भोपाल– राजधानी के पिपलानी थाना इलाके में एक व्यक्ति ने चरित्र शंका के चलते अपनी ही पत्नी को दो दिन पहले मौत के घाट उतार दिया था। हत्या करने के तत्काल बाद उसने पिपलानी थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार दिलीप मेहरा लेबर कॉलोनी में रहता है और फोटोग्राफी का काम करता है। उसकी करीब छह साल पहले छाया मेहरा से शादी हुई थी।

दोनों की चार वर्ष की एक बेटी भी है। ढाई महीने पहले छाया पति से विवाद के बाद बेटी के साथ घर से भाग गई थी। तब ही दिलीप को शंका शुरू हो गई थी कि वह किसी के साथ प्रेम-प्रसंग के चलते भागी है।

कुछ दिन पहले ही वह वापस अपनी बेटी के साथ घर पहुंची थी। रविवार को दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जिसके बाद युवक ने गला घोंटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।