कोहड़िया में दशहरा उत्सव देखने आए परिवार पर स्थानीय युवकों ने किया हमला…मामला दर्ज

0
7

कोरबा- गुरुवार की रात को कोरबा-दर्री मार्ग पर स्थित ग्राम कोहड़िया में दशहरा उत्सव देखने आए एक परिवार पर स्थानीय युवकों ने हमला कर मारपीट की, जिसके चलते बलवे की स्थिति पैदा हो गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। प्रार्थी ने इस संबंध में पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रार्थी सूर्यप्रकाश पटेल (28 वर्ष), निवासी बरमपुर, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ 17 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे ग्राम कोहड़िया में दशहरा उत्सव देखने गया था। उनके साथ उनके भाई ओमप्रकाश पटेल, चन्द्रप्रकाश पटेल, मनीष विश्वकर्मा, सत्यम पटेल, और मौसी इतवारिन बाई समेत अन्य परिजन भी थे। रात लगभग 12:30 बजे सत्यम पटेल ने फोन पर सूचना दी कि कुछ लड़के उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। सत्यम की सूचना मिलते ही सूर्यप्रकाश और उसके परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे।

सूर्यप्रकाश का आरोप है कि ग्राम कोहड़िया के सोनू पटेल, अभय निषाद, प्रियेश देवांगन और उनके साथ पांच-छह अन्य युवकों ने उनके परिवार के साथ गाली-गलौज करते हुए हमला किया।

हमलावरों ने हाथ में पहनने वाला चुड़ा, डंडा, करछुल, चाबी छल्ला और नुकीले हथियारों से परिवार के सदस्यों पर वार किए। इस हमले में प्रार्थी सूर्यप्रकाश के सिर, हाथ और छाती पर गंभीर चोटें आईं, जबकि सत्यम पटेल, चन्द्रप्रकाश पटेल, मनीष विश्वकर्मा और इतवारिन बाई को भी गंभीर चोटें लगीं।

घटना के बाद प्रार्थी ने अपनी लिखित शिकायत चौकी में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कोहड़िया गांव में दशहरा उत्सव के दौरान इस तरह की हिंसक घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

बहरहाल, यह घटना दशहरा उत्सव के उल्लास में शामिल होने आए निर्दोष परिवार पर हुए हमले का प्रतीक बन गई है, और इससे ग्रामीणों के बीच चिंता और गुस्सा फैला हुआ है। पुलिस इस मामले की त्वरित जांच कर रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।