Saturday, July 27, 2024
HomeदेशEarthquake : लेह-लद्दाख में आया 4.5 तीव्रता का भूकंप,सुबह-सुबह कांपी धरती

Earthquake : लेह-लद्दाख में आया 4.5 तीव्रता का भूकंप,सुबह-सुबह कांपी धरती

नई दिल्ली/लद्दाख। Earthquake : भारत के लेह-लद्दाख रीजन में बुधवार को सुबह-सुबह धरती कांपी है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि बुधवार सुबह करीब 4:33 बजे लेह और लद्दाख में रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए।

 

 

Earthquake : लेह-लद्दाख इलाके में जब सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, तो लोग सहम उठे। एनसीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र 5 किमी की गहराई पर था और झटके 34.73 अक्षांश और 77.07 देशांतर पर आए। हालांकि, पहाड़ी इलाकों से अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है।

Earthquake : भूकंप का असर किश्तवाड़ जिले में भी देखने को मिला। जम्मू-कश्मीर के नजदीकी किश्तवाड़ जिले में रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के मुताबिक, किश्तवाड़ में भूकंप देर रात करीब 1.10 बजे 5 किमी की गहराई पर आया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments