Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़Earthquake in Ambikapur: भूकंप के झटकों से हिला अंबिकापुर, रह रहकर 25...

Earthquake in Ambikapur: भूकंप के झटकों से हिला अंबिकापुर, रह रहकर 25 मिनट तक कांपती रही धरती

रायपुर: अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है. यहां भूकंप झटके दोपहर 2.50 मिनट पर महसूस हुए. लोग आनन फानन में अपने घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. इस घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार भूकंप के झटके दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर महसूस किए गए. रिक्टर पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई. सरगुजा संभाग भूकंप के लिहाज से फाल्ट जोन में माना जाता है।

बता दें कि सरगुजा जिला फाल्ट जोन में है जो कोरबा से सरगुजा के लखनपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर जिले के शिवप्रसादनगर क्षेत्र से होकर कोरिया जिले के सोनहत तक है. यह फाल्ट लाइन मध्यप्रदेश के शहडोल से होकर जबलपुर तक है।

 

इस कारण यहां भूकंप की आशंका बनी रहती है. 10 अक्टूबर 2000 को कोरबा-सरगुजा के बीच सुरता में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था. इसका व्यापक असर हुआ था. वहीं वर्ष 2001 में अंबिकापुर क्षेत्र के गोरता में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments