कोरबा। एक तरफ कलेक्ट्रेट कार्यालय में ईडी की छापेमारी चल रही थी और दूसरी तरफ भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता ने छापेमारी को लेकर जिला पंचायत कार्यालय के सामने एक औपचारिक वार्ता में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा – “ये तो होना ही था।”

 

बता दें कि सच को सच और झूठ को झूठ कहने का माद्दा रखने वाले पूर्व गृहमंत्री ने ईडी को लेकर बयान जारी किया हैं। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि जिस अंदाज में करप्शन चल रहा है उससे तो एक न एक दिन ईडी की कार्यवाही होना ही था। उन्होंने यह भी कहा कि किसी एक कलेक्टर को भ्रष्ट कहना उचित नहीं होगा। करप्शन के खेल में लगभग सभी उच्च अधिकारी लिप्त हैं।

देखें वीडियो क्या कहा ननकीराम ने

 

 

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2