ED का आरोपी ASI वर्मा की कोर्ट से गुहार, अंग्रेजी नहीं आती..हिंदी में करें पूछताछ…

0
349

रायपुर। पुलिस की नौकरी में सटोरियों के लिए वर्दी की आड़ में काम करने का आरोपी ASI चन्द्रभूषण वर्मा ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उससे अंग्रेजी नहीं आती ED से कहिये हिंदी में पूछताछ करे।

बता दें ED का आरोप है कि आरोपी ASI पुलिस, प्रशासन, नेता और रसूखदारों को करोड़ों रूपये बांटता था।

जानकारी के मुताबिक अब तक एक पुलिस अधिकारी, एएसआई चन्द्रभूषण वर्मा को ईडी ने गिरफ्तार किया है, जिसने प्रारंभिक बयान देने के बाद अदालत में आवेदन लगाया है कि ईडी को यह कहा जाए कि उससे पूछताछ हिन्दी में ही की जाए, क्योंकि वह अंग्रेजी नहीं जानता है।

दूसरी तरफ ईडी के वकील से जानकारी मिली है कि एजेंसी गवाहों और आरोपियों के पलट जाने की वजह से अब सारे बयानों की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी करती जा रही है, और जरूरत पडऩे पर उसे अदालत के सामने रखा जाएगा।

ईडी ने अदालत में पेश रिमांड नोट में खुलासे से लिखा है कि किस तरह चन्द्रभूषण वर्मा बड़े राजनीतिक संरक्षण में काम कर रहा था, और ऊपर तक पैसा पहुंचा रहा था। उसे सट्टा कारोबारियों से नियमित उगाही करके पुलिस अफसरों और सत्तारूढ़ नेताओं तक पहुंचाने वाला बताया गया है।

 

प्रदेश के कई आईपीएस अफसरों और राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के नाम से बड़ी-बड़ी रकम पहुंचाने की बात ईडी को बयानों में मिली है, और चन्द्रभूषण वर्मा ने अदालत में अर्जी लगाकर खुद ही ऐसे आधा दर्जन से अधिक अफसरों के नाम बताए हैं जिनके खिलाफ बयान देने के लिए ईडी के दबाव की बात उसने कही है।