ED Big Breaking: महादेव एप में गिरफ्तार ASI समेत चार आरोपी कोर्ट में हुए पेश, 7 दिन की बढ़ी रिमांड , कई नेताओं और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम ईडी के सामने उगले .

0
272

रायपुर। ईडी की गिरफ्त में आए चार आरोपियों को 7 दिन यानी 5 सितंबर तक रिमांड बढ़ा दी है। बता दें कि महादेव एप सट्टेबाजी मामले में ईडी की गिरफ्त में आए चार आरोपितों की छह दिन की प्रथम रिमांड आज मंगलवार को पूरी हुई।

ईडी ने सभी आरोपितों को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से चारों आरोपितों को सात दिन की रिमांड पर ईडी रिमांड पर भेजा गया है।

दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने चारों आरोपितों को 7 दिन यानी 5 सितंबर तक रिमांड पर ईडी को सौंपा है। बता दें ईडी ने 8 दिन की रिमांड की मांगी की थी। बता दें कि ईडी ने महादेव एप सट्टेबाजी में एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया है।

बताया जा रहा है कि रिमांड के दौरान चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर ने सट्टेबाजी के खेल और इसके पैसों के लेनदेन से जुड़े कई नेताओं और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम ईडी के सामने उगले हैं। इसके साथ ही सट्टेबाजी मामले में कुछ और आरोपितों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।