ED BREAKING: न्यूज क्लिक के संपादक को दी गई अंतरिम सुरक्षा रद्द करने दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची ईडी, चीनी सरकारी मीडिया मशीनरी से मिलकर प्रोपेगंडा का है आरोप

0
155

नई दिल्ली। ED BREAKING: चीन फंडिंग के मामले में सुर्खियों में ‘न्यूजक्लिक’ को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली उच्च न्यायालय का याचिका दाखिल कर उससे उस आदेश को रद्द करने की अपील की, जिसके तहत ऑनलाइन समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक (Newsclick) और उसके प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा दी गई है।

हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) की एक खबर के बाद न्यूजक्लिक फिर से सुर्खियों में है। खबर में दावा किया गया है कि समाचार पोर्टल अमेरिकी अरबपति नेविल रॉय सिंघम (Neville Roy Singham) से धन प्राप्त करने वाले एक वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा है, जो कथित तौर पर चीनी सरकारी मीडिया मशीनरी के साथ मिलकर काम करता है।

उच्च न्यायालय ने 29 जुलाई 2021 को अगली सुनवाई तक न्यूजक्लिक और उसके प्रधान संपादक पुरकायस्थ को दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की थी। ईडी ने अदालत को सूचित किया कि उसे इस मामले की जांच में अतिरिक्त सामग्री का पता लगा है। और, इस संदर्भ में प्रासंगिक तथ्य एक सीलबंद लिफाफे में अदालत के सामने पेश किए जाएंगे।