ED ने 5 दिन और बढ़ाई अनिल और नितिन की रिमांड..इस मामले में है गिरफ्तार…

0
91
The Duniyadari LOGO

रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार दो आरोपियों की रिमांड बढ़ गई है। अनिल अग्रवाल और नवीन टिबरेवाल की 5 दिन के लिए और ED को रिमांड पर दिया है। इससे पहले 5 दिन की रिमांड खत्म होने पर आज दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था। ED के स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने यह आदेश दिया है ।

बताया जा रहा है कि अनिल अग्रवाल का पूर्व में गिरफ्तार हवाला कारोबारी से और नवीन टिबरेवाल का अनिल से संबंध होने की पुष्टि पर ईडी ने यह गिरफ्तारियां की है। इनमें से अग्रवाल पर सट्टे के पैसों को ब्याज पर चलाने और नवीन पर दुबई में संपत्ति खरीदने के आरोप हैं।