ED in CG : CM बघेल ने स्मृति ईरानी और रमन सिंह से पूछा- गर्भाशय, आंखफोड़वा, नसबंदी कांड का क्या हुआ…?

0
164

रायपुर। ED in CG : छत्तीसगढ़ में 11 नवंबर यानी आज बीजेपी महिला मोर्चा महतारी हुंकार रैली का आयोजन करने जा रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रायपुर भी पहुंच चुकी है। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह और स्मृति ईराने से कई तीखे सवाल पूछे हैं।

सीएम बघेल ने कहा स्मृति ईरानी और रमन सिंह (ED in CG) से पूछा कि गर्भाशय, आंखफोड़वा, नसबंदी कांड का क्या हुआ है। जांच करें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

वहीं सीएम बघेल ने मोहन भागवत के दौरे पर कहा कि अभी छत्तीसगढ़ में ED, IT का दौरा चल रहा है। मोहन भागवत आ रहे हैं तो उनका स्वागत है।

बता दें कि आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत प्रदेश भर के नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मंत्री रेणुका सिंह, सांसद संगीता यादव राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह सांसद अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित महिला मोर्चा के अलावा प्रदेश की महिला पदाधिकारी और भाजपा के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल (ED in CG) होंगे।