Thursday, March 28, 2024
HomeUncategorizedED Raid Breaking : CM के मीडिया सलाहकार के पर्सनल सेक्रेटरी के...

ED Raid Breaking : CM के मीडिया सलाहकार के पर्सनल सेक्रेटरी के घर ED का छापा…IAS से चल रही पूछताछ

रांचीED Raid Breaking : छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू के प्राइवेट पर्सनल सेक्रेटरी (PPS) उदय कुमार के यहां ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम सुबह से जांच करने पहुंची है। दो गाड़ियों में पहुंची ईडी की टीम। ईडी ने खनन पट्टा आवंटन, मनी लांड्रिंग और अवैध खनन मामले उदय के डोरंडा स्थित घर पर रेड मारी है। ये पहली बार नहीं है जब इन मामलों में ईडी छापेमार कार्रवाई कर रही हो। इसे पहले भी 2022 अगस्त में ईडी ने अभिषेक प्रसाद से पूछताछ की थी।

बता दें कि इलीगल माइनिंग के जरिए लगभग 100 करोड़ रुपए के मनी लॉड्रिंग केस में पहले भी ईडी की टीम अभिषेक प्रसाद से पूछताछ कर चुकी हैं। कई बार ईडी के द्वारा अभिषेक को पूछताछ के लिए बुलाया भी गया था। उस दौरान सुगबुगाहट थी कि ईडी के तरफ से अभिषेक की गिरफ्तारी की मांग की जा सकती है। हालांकि उन्हें अरेस्ट नहीं किया गया था। इसके बाद अब ईडी की टीम ने उनके पीपीएस उदय के घर पर छापा मारा है।

बढ़ सकती है झारखंड सरकार की मुश्किलें

ईडी की लगातार चल रही जांच से झारखंड सरकार की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। लगातार सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों पर कार्ऱवाई की जा रही है। पहले प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद से ईडी ने पूछताछ की थी, अब अभिषेक के पीपीएस उदय के घर ईडी ने रेड मारी है। इससे पहले इस मामले में ईडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि मनी लांड्रिंग के इस मामले ( ED Raid Big Breaking) को छोड़ एक और मामले में ईडी ने कुछ दिन पहले झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी। चूंकि इस मामले में ईडी लगातार जांच कर रही है तो ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उनसे भी पूछताछ की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments