एक ही जगह पर खुलेंगे शिक्षण केंद्र, LG ने दिए यहां पर कोचिंग हब बनाने के निर्देश

0
120

नई दिल्ली– दिल्ली में एक ही जगह पर कोचिंग हब बनेगा. दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने DDA उपाध्यक्ष को इसके लिए नरेला और रोहिणी आदि में ऐसी जगहों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं. यहां पर कोचिंग संस्थानों को समायोजित किया जाएगा.

ओल्ड राजेन्द्र नगर में हुए हादसे के बाद उप राज्यपाल ने 29 जुलाई को छात्रों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी. इसमें उन्होंने छात्रों को उनकी तमाम समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया था. 30 जुलाई को उप राज्यपाल ने कोचिंग संस्थानों के प्रबंधकों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसके बाद उप राज्यपाल ने दिल्ली में कोचिंग के पूरे व्यवसाय को नई, सुरक्षित और सुविधाजनक रूपरेखा देने के लिए तमाम अधिकारियों के साथ चर्चा की. वीके सक्सेना ने कोचिंग संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति के गठन का निर्देश दिया है. इस समिति में कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि, छात्रों के प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे.

राजेंद्र नगर में हादसे के बाद लापरवाह कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई के साथ ही सुधार को लेकर पहल शुरू कर दी गई है. उपराज्यपाल ने डीडीए उपाध्यक्ष को कोचिंग हब बनाने के लिए नरेला और रोहिणी में जगह चिह्नित करने के निर्देश देने के साथ ही एक समिति के गठन की बात कही है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति सभी मापदंडों को पूरा करते हुए अनुकूल शैक्षिक वातावरण बनाने, मकान मालिकों द्वारा अत्यधिक किराया वसूलने, फायर एनओसी, नालों से गाद निकालने जैसे तमाम मुद्दों पर काम करेगी. यह समिति कोचिंग संस्थानों को धीरे-धीरे विभिन्न स्थानों से सुनियोजित क्षेत्र में स्थानांतरित करने के लिए दीर्घकालिक और अल्पकालिक कार्ययोजना तैयार करेगी.