EKart Delivery Boy : सावधानी जरूरी…iPhone के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या…समझें पूरा मामला

357

बेंगलुरु। EKart Delivery Boy : कर्नाटक में iPhone के लिए एक डिलीवरी बॉय की हत्या का मामला सामने आया है। घटना कर्नाटक के हासन की है। 20 साल के युवक ने हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि उसके पास मोबाइल खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने डिलीवरी बॉय की लाश को 3 दिनों तक घर में रखा। फिर शव को रेलवे स्टेशन के किनारे फेंक कर जलाने की कोशिश भी की।

समझें पूरा मामला

आरोपी हेमंत दत्ता मोबाइल खरीदना चाहता था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इसके लिए आरोपी ने प्लान बनाया। उसने फ्लिपकार्ट से पहले iPhone ऑर्डर किया। 23 साल का डिलीवरी बॉय 7 फरवरी को जब मोबाइल डिलीवरी करने आरोपी के घर पहुंचा तो आरोपी ने उससे इंतजार करने को कहा।

कुछ देर बाद हेमंत ने उसे अंदर बुलाया (EKart Delivery Boy) और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की लाश 11 फरवरी को अर्सिकेरे शहर के अंककोप्पल रेलवे स्टेशन के पास से बरामद की।