Elections 2024 : राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जारी होगी बीजेपी लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची, दक्षिण भारतीय राज्यों फोकस, सीएम विष्णुदेव साय भी दिल्ली रवाना

0
163

नई दिल्ली/रायपुर । Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 17-18 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राजधानी दिल्ली में होगी।बैठक में पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर रणनीति तैयार करेगी। इस बीच पार्टी ने चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देना भी शुरू दिया है।

उम्मीद है कि अधिवेशन के बाद पार्टी अपनी पहली सूची जारी कर दी जाएगी। बैठक में बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री एवं संगठन नेताओं को आमंत्रित किया गया है। बैठक में शामिल होने शुक्रवार शाम सीएम विष्णुदेव साय अपने कैबिनेट के साथ दिल्ली रवाना होेंगे।