जशपुर में करंट से हाथी की मौत, एक महीने में तीसरी घटना

0
160

जशपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जशपुर वनमंडल परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आकर एक नर हाथी की जान चली गई। एक माह में यह तीसरी घटना है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

CG News: जानकारी के मुताबिक, बगीचा वन परिक्षेत्र के कुरडेग में किसान ने खेतों की सिंचाई के लिए तार लगाकर करंट प्रवाहित कर रखा था। इस दौरान एक नर हाथी की तार की चपेट में आने से मौत हो गई। अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने हाथी का शव देखा तो वन विभाग को सूचना दी।

CG News: बता दें कि कुरडेग में चार हाथियों का दल लंबे समय से विचरण कर रहा है। वहीं बगीचा, पंडरापाठ, तपकरा और पत्थलगांव क्षेत्र के 20 से अधिक गांवों में इन दिनों 65 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। हाथियों का दल पंडरापाठ क्षेत्र के पाठ इलाके में भी पहुंच जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।