हाथियों का कहर 7 घरों को तोड़कर ध्वस्त किया पड़ोस के गावों में भी उत्पात जारी

0
81
Oplus_131072
  • कोरबा पसान के कुम्हारी सानी पंचायत के भर्रापारा में हाथियों का कहर 7 घरों को तोड़कर ध्वस्त किया पड़ोस के गावों में भी उत्पात जारी

पसान से लगे ग्राम पंचायत कुम्हारिसानी के भर्रापारा गावों में हाथियों का उत्पात इस तरह है.

की एक ही छोटे से गावों के 7 सात घरों को निशाना बनाते हुए पास के गावों में भी दहशत का माहौल ग्रामीण मुश्किल से अपनी जान बचा कर भागे यदि इसी तरह चलता रहा तो हाथी उग्र होकर जान का भी खतरा बना रहता है.

वनकर्मी की निगरानी हाथियो के उपर रखे हुए जिससे ग्रामीणों को जनहानि नही हुआ है .

ग्रामीण मजबूर रतजगा करने को बारिश के टाइम में गावों के लोगों को अत्यधिक बढ़ जाती है समस्या।