Employment Day: Told the laborers the features of MNREGA
Employment Day
कोरबा। Employment Day : महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए ग्राम पंचायतों में शनिवार को रोजगार दिवस मनाया गया जिसमें ग्रामीणों श्रमिकों को मनरेगा की विशेषताएं,काम की मांग, मजदूरी भुगतान प्रणाली की जानकारी दी गई.
सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर के द्वारा (Employment Day)  मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी सर्व जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह की 07 तारीख को ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थानों पर रोजगार दिवस आयोजित करके ग्रामीणों श्रमिकों को मनरेगा के विषय में जागरूक किया जाये जिसके परिप्रेक्ष्य में ग्राम पंचायतों, सार्वजनिक स्थानों पर रोजगार दिवस मनाया गया. ग्राम पंचायत बनिया, पिपरिया हरदेवा धवलपुर पोलमी रैनपुर खुर्द शिवपुर दमियाँ, बोईदा बक्साही,पाथा,बरीडीह, तिलकेजा,चाकामार,धनरास, रावा,जिल्गा,जेंजरा,चापा, चाकाबुड़ा,बतारी,ढपढप,लेमरू बढगांव,पसान,कोल्गा,पसरखेत, सतरेंगा, भुलसीडीह,अमझर, चुईया,सिर्री,देवरी आदि ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस में मनरेगा की विशेषताएं, शिकायत निवारण प्रणाली, मजदूरी भुगतान,काम की मांग, जॉब कार्ड की मांग, सात पंजी संधारण, हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक कार्य,अमृत सरोवर निर्माण की जानकारी, जल संरक्षण सबंधी संरचनाओं (Employment Day) के निर्माण, मातृत्व भत्ता आदि की जानकारी ग्रामीणों को तकनीकी सहायक, रोजगार सहायकों के द्वारा दी गई.