भोपाल। Excise Department Raid : प्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने छापेमार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जब्त की है। विभाग ने देर रात कोहै फिजा पुलिस सेट वीर विला में रेड मारी है।
दरअसल, शनिवार को भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच था। जिसको देखने के लिए लगभग 40 कपल कोहैफिजा पुलिस सेट वीर विला पहुंचे थे। आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी। बता दें कि जिस 10000 Sq फीट के बंगले पर आबकारी की रेड पड़ी है वह प्राइवेट बंगला है। पुलिस ने कहा है कि आवासीय क्षेत्र का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। पुलिस ने वीर विला के मालिक अमित अरोड़ा पर मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में हुक्का पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नशा विरोधी अभियान चलाते हुए शराब की दुकानों से हाथों को बंद कर दिया है ऐसे में किसी भी होटल या किसी भी निजी जगह पर शराब की पार्टी करना गैरकानूनी है। ऐसे में भोपाल के पास इलाके में इस तरह की हरकत होना प्रशासन के लापरवाह पूर्ण रवैया को उजागर करता है।