गोरखपुर, 5 फरवरी। Extra Merrital Affair : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक अजीबोगरीब मर्डर केस का मामला सामने आया है जिसमें आरोपी ने खुद की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद थाने में जाकर पुलिस के सामने हत्या की जिम्मेदारी ली।
थाने पहुंचकर शख्स ने लिखित शिकायत में पुलिस से कहा कि मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है और उसकी लाश घर में पड़ी हुई है। यह मामला सुनते ही पुलिस भी हैरान हो गई।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला गोरखपुर जिले के खुर्रमपुर मोहल्ले का है जो थाना राजघाट के अंतर्गत आता है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का संबंध किसी दूसरे शख्स से था। आरोपी ने कहा कि जिस व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी का संबंध था वह उसके बेटे के उम्र का था।
मृतक का नाम नीलम पाल बताया जा रहा है जिसकी उम्र 47 वर्ष थी। पुलिस ने नीलम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी शख्स का नाम चंद्रपाल बताया जा रहा है जो पहले स्कूल बस चलाया करता (Extra Merrital Affair) था।
आरोपी ने खुद पुलिस को बताया सच
चंद्रपाल और नीलम के दो बच्चे हैं। बेटी अभी ग्रेजुएशन (Extra Merrital Affair) की पढ़ाई कर रही है, वहीं बेटा दसवीं क्लास में है। चंद्रपाल ने जिस दिन इस घटना को अंजाम दिया दोनों बच्चे कॉलेज और स्कूल के लिए निकले हुए थे। राजघाट के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी ने पुलिस स्टेशन आकर खुद को गिरफ्तार करवाया है।