Facebook से दोस्ती और फिर बनाया दबाव, मना करने डाला एडिट कर अश्लील फोटो..पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार…

0
99

कोरबा । फेसबुक में दोस्ती की, फिर मुलाकात कर पीड़िता को इच्छा अनुरूप कार्य करने कहा। मना करने पर पीडिता की फोटो फेसबुक में डालकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपित को पुलिस ने गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार किया।

 

उरगा थाना अतंर्गत एक गांव की निवासरत पीड़िता ने अपने भाई के साथ थाना में एक लिखित शिकायत देकर बताया कि वर्ष 2022 के सितंबर महीना में मध्यप्रदेश इंदौर निवासी अभय खिराडे से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी और अभय ने पीड़िता के फेसबुक अकाउंट से मोबाइल नंबर निकालकर पीड़िता से वाट्सअप चैटिंग करता था। उसके बाद माह अगस्त 2023 में पीड़िता से मिलने कोरबा आया और एक लाज में रुक कर पीड़िता को मिलने बुलाया। यहां पीड़िता द्वारा उसकी इच्छा अनुरूप काम करने से मना करने पर आरोपी गुस्सा हो गया और पीड़िता से अनाप शनाप बात करना शुरू कर दिया। बाद में पीड़िता की फोटो को अश्लील रूप से एडिट करके ब्लैकमेल करने लगा।

इस पर पीड़िता ने आरोपी को मोबाइल में ब्लाक कर दिया, तब उसने एडिट किए अश्लील फोटो को फेसबुक के माध्यम से ग्रुप बना कर वायरल कर दिया और पीड़िता को भी भेज दिया। पीड़िता ने इसकी सूचना अपने स्वजनों को दी। उसके भाई ने अभय से बात कर ऐसा नहीं करने और वायरल पोस्ट को डिलीट करने कहा। आरोपित ने डिलीट करने के बदले पैसे की मांग करने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 384,509 (ख), 67 आइटी एक्ट का मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी उरगा ने टीम बनाकर आरोपित की पतासाजी के लिए टीम को गुजरात मोरबी भेजा। वहां से आरोपित अभय खिराड़े को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है। थाना लाकर पूछताछ करने आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिमकार्ड को जब्त किया। सोमवार को आरोपित अभय खिराड़े 25 वर्ष निवासी ग्राम 164 पटेल फलिया कुंजरी थाना सेंधवा तहसील निवाली, जिला बड़वानी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।