manमशहूर जादूगर ओपी शर्मा का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

375

Famous magician OP Sharma passes away

कानपुर। Famous magician OP Sharma passes away:  मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का शनिवार देर रात निधन हो गया। उन्होंने कानपुर के फार्च्यून अस्पताल में अंतिम सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक, वे कोरोना संक्रमित थे और उनका डायलिसिस भी चल रहा था। ओपी शर्मा ने अपनी जादू की कला से देश-विदेश में बड़ा नाम कमाया। ओपी शर्मा मूल रूप से बलिया के रहने वाले थे।

ओपी शर्मा ने 2002 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोविंद नगर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। अपने चुनाव प्रचार के दौरान जादू दिखाकर वोट मांगते नजर आए थे। उनकी वोट मांगने के अंदाज से चुनावी सभाओं में भीड़ तो खूब जुटी, लेकिन वोट नहीं जुटा पाए।