Farmers Movement: किसान नेताओं की 3 केंद्रीय मंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कल

0
64

नई दिल्ली। Farmers Movement: किसान आंदोलन से किसानों और सरकार के बीच गुरुवार (15 फरवरी) शाम 5 बजे चंडीगढ़ में बैठक होगी। यह जानकारी पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव और किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दी। बुधवार (14 फरवरी) शाम मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम वार्ता के लिए तैयार हैं क्योंकि सरकार वार्ता करना चाहती है।

 

पंढेर ने बताया कि चंडीगढ़ में गुरुवार को होने वाली मीटिंग में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नित्यानंद राय और अर्जुन मुंडा मौजूद रहेंगेA उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ जैसे हालात बने हैं उसे सामान्य करने को लेकर आश्वासन दिया गया है, जिसके बाद हम लोगों ने आपस में बैठक की है, हम केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ भी चर्चा करेंगे।

 

हम टकराव नहीं चाहते हैं : पंढेर

 

सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि हम टकराव नहीं चाहते हैं. हम चाहते हैं कि मामले का समाधान हो। अनुराग ठाकुर का बयान हमें पता लगा, उसके बाद हमने अपने दोनों किसान नेताओं के फोरम पर बात करके मैंडेट लिया कि अगर सरकार बात करना चाहती है तो हमें बात करनी चाहिए। लेकिन, जिस तरह की पुलिस कार्रवाई हो रही थी उससे हमें ऐसा लग रहा था कि केंद्र सरकार हमसे बात नहीं करना चाहती। ड्रोन से जिस तरह से हम पर शैलिंग करवाई जा रही थी, इसी वजह से हम बातचीत को राजी नहीं थे।