Fierce fire: Fierce fire in HDFC Bank, goods worth lakhs burnt to ashes, commotion in the area, fire brigade team reached the spot
Fierce fire

दुर्ग। Fierce fire : छत्तीसगढ़ के दुर्ग क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पाटन के एच.डी .एफ.सी बैंक में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की 2 गाड़ियों की टीम ने कई घंटे की मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया।

बताया जा रहा है अग्निशमन कर्मियों ने बैंक के  कैश काउंटर तक बढ़ने से रोक लिया। जिससे एक बड़ा नुक़सान होते होते टल गया। लेकिन बैंक का काफ़ी सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

  • RO12618-2