रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खादी ग्राम उद्योग के दफ़्तर में भीषण आग लग गई है। पुरानी बस्ती क्षेत्र के कंकाली तालाब के पास स्थित खादी ग्राम उद्योग भवन के ग्राउंड फ्लोर में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग़ लगी है।
बताया जा रहा है कि, आग लगने से बिल्डिंग की पहले मंज़िल में कई कर्मचारी फंस गए थे। इन कर्मचारियों को दमकल और पुलिस कर्मियों ने मिलकर बाहर निकाला लिया है। आग लगने की खबर मिलते ही फ़ायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग ज्यादा फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया है। कोतवाली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
The Duniyadari:बिलासपुर- कलेक्टर अवनीश शरण ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री सामिति (डीएलसीसी) की बैठक ली। उन्होंने ऋण प्रकरणों...