कोरबा। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने आज शहर के मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया। टीम ने गणेश डेयरी से बूंदी लड्डू और राजदीप स्वीट्स से पेड़ा का सैंपल कलेक्ट किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान फ़ूड एंड सेफ्टी लाइसेंस को डिस्प्ले करने का हिदायत दिया है।

बता दें कि दीपावली त्योहार को देखते हुए आज कोरबा शहर में मिष्ठान भण्डार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समय पर ही जांच किया गया एवं गणेश डेयरी से बूंदी लड्डू,नारियल लड्डू, राजदीप डेयरी से पेडा ,कलाकंद का नमुना लिया गया एवं निरीक्षण कर साफ सफाई, लाइसेंस डिस्प्ले करने, न्यूज पेपर यूज नहीं करने, यूज by डेट मेंशन करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। टीम में विकास भगत, संघर्ष मिश्रा , देवेंद्र विंध्यराज एफएसओ एवं नायब तहसीलदार एल सिदार मौजूद रहे।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2