Food Inspector : मोबाइल के लिए बांध का 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहाने वाले फूड इंस्पेक्टर से जल संसाधन विभाग ने मांगी 53092 रुपए…देखें SDO का पत्र

0
315

कांकेरFood Inspector : डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल के लिए बांध का 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहाने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास से जल संसाधन विभाग ने 53092 रुपए कीमत मांगी है। इसमें पानी की कीमत 43092 रुपए है। वहीं, बिना अनुमति पानी बहाने के लिए दस हजार रुपए जुर्माना किया गया है। बता दें कि इस मामले में फूड इंस्पेक्टर विश्वास को सस्पेंड किया जा चुका है।

गौरतलब है कि इस मामले में पानी व्यर्थ बहाने के मामले में जल संसाधन के एसडीओ ने कह दिया कि उन्हें कुछ नहीं मालूम था। एसडीओ ने अपना जवाब कलेक्टर को भेज दिया। इस जवाब के बाद अब कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जल संसाधन विभाग के सचिव को चिट्ठी लिखी थी।

देखें SDO का पत्र-

 

व्यर्थ पानी से डेढ़ हजार एकड़ खेत की होती सिंचाई

बता दें कि 21 मई राजेश अपने दोस्तों के साथ परलकोट बांध पार्टी करने गए थे। पार्टी करने के दौरान बांध में डेढ़ लाख का मोबाइल फोन गिर गया। पहले ग्रामीण व गोताखोरों की मदद से फोन को खोजने की कोशिश की गई। जब फोन नहीं मिला तो डीजल पंप से चार दिन तक पानी खाली किया गया। इतना पानी, जिससे डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी।

गौरतलब है कि फूड इंस्पेक्टर (Food Inspector) मोबाइल खोजने के लिए राजेश विश्वास द्वारा 21 लाख लीटर पानी व्यर्थ बहाने के बाद जल संसाधन विभाग के एसडीओ आरसी धीवर से इसकी कीमत के रूप में पूरी राशि वसूल करने का आदेश जारी किया गया था।