Food Poisoning: सरकारी नौकरी की खुशी में गांव में था भोज, फूड पॉइजनिंग से 300 से अधिक लोग बीमार, अस्पताल में कम पड़ गए बेड

0
191

दौसा राजस्थान। Food Poisoning: राजस्थान के दौसा में फूड पॉइजनिंग से 300 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार दौसा के एक परिवार के सदस्य की सरकारी नौकरी लगी थी। सरकार नौकरी लगने की खुशी में गांव में युवक के परिवार ने धार्मिक कार्यक्रम के तहत सवामणी की थी, जिसमें लड्डू, पूरी, सब्जी, दाल के बडे खाने के बाद अचानक 300 लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

पाखर गांव निवासी महेंद्र बैरवा की पिछले दिनों दिल्ली में शिक्षक के पद पर सरकारी नौकरी लगी थी। उनकी ओर से गांव में सवामणी का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां गांव के सभी लोगों को सामूहिक भोज के लिए आमंत्रित किया गया। लोगों ने सामूहिक भोज कार्यक्रम में पहुंचकर लड्डू-पूरी और दाल के बने (बड़े) पकौड़े खाए।

0.जीमण प्रसादी खाते ही बिगड़ने लगी तबीयत

जीमण प्रसादी खाते एक के बाद एक लोगों की तबीयत खराब होते ही आयोजन स्थल पर हड़कंप मच गया। इन सभी व्यक्तियों को एम्बुलेंस और प्राइवेट गाड़ियों में लेकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। रात नौ बजे के करीब एक साथ 300 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। इन सभी में उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी।

Food Poisoning: फूड पॉइजनिंग की सूचना पर दौसा से सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया भी महुवा अस्पताल पहुंचे, जहां बीमार लोगों का अपनी देखरेख में इलाज करवाया गया। साथ ही मौके पर भी मेडिकल विभाग की टीम ने पहुंचकर बीमार लोगों का इलाज शुरू किया।

0.अस्पताल में कम पड़ गए बेड

एक के बाद एक फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 300 से ज्यादा लोगों को महुवा और मंडावर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ती देख बाकी लोगों को महुवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक साथ बड़ी तादात में मरीजों के अस्पताल में पहुंचने से खलबली मच गई। बीमारों की संख्या ज्यादा होने से अस्पताल में बेड कम पड़ गए, लोगों का जमीन पर लिटाकर इलाज करना पड़ा।