मुफ्त का खाना और शराब पीने के लिए डांटना पड़ा भारी….हत्या

0
53

नई दिल्ली– दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को विकास नगर इलाके में एक व्यक्ति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने कथित तौर पर अपने एक परिचित पर ईंटों से कई बार हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक ने आरोपी को सगाई समारोह में घुसकर मुफ्त का खाना और शराब पीने के लिए डांटा था। मृतक की पहचान 30 साल के प्रमोद के तौर पर हुई है जबकि आरोपी 24 साल का सुरेश है।

पुलिस के अनुसार, 6 सितंबर को तड़के सुबह करीब 2.33 बजे रनहोला पुलिस स्टेशन को पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) से कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि विकास नगर के स्टार शाइन पब्लिक स्कूल के पास एक घायल व्यक्ति अवस्था में पड़ा है।

पुलिस ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो आसपास खून से सनी ईंटें पड़ी हुई थीं। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही प्रमोद को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि शिव विहार के एक सगाई समारोह में वेटर के तौर पर काम कर रहे प्रमोद की नजर सुरेश पर पड़ी, जो उसका परिचित था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिव विहार की जेजे कॉलोनी निवासी सुरेश बिना बुलाए समारोह में घुस गया था। मृतक को पता चला कि वह सिर्फ फ्री का खाना और शराब पीने के लिए वहां आया था, इसलिए आयोजकों ने उसे बाहर निकाल दिया और प्रमोद ने उसके साथ गाली-गलौज की।

डिप्टी पुलिस कमिश्नर (बाहरी) जिमी चिराम ने कहा, ‘सुरेश वहां से चला गया और शिव विहार में त्यागी डेयरी के पास खड़ा था, तभी प्रमोद आया और फिर उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

इसके बाद सुरेश प्रमोद का पीछा करते हुए एफ-ब्लॉक, कृष्णा स्वीट्स तक पहुंचा और ईंटों से उसपर हमला कर दिया।’ रनहोला पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी दिल्ली से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे सुबह 9 बजे नाला रोड, विकासपुरी से पकड़ लिया गया। अपराध कबूल करने के बाद उसे दोपहर तीन बजे गिरफ्तार कर लिया गया।’