Saturday, July 27, 2024
HomeदेशFreezing cold started in Kashmir: पहलगाम में पारा -6.9 डिग्री सेल्सियस पर...

Freezing cold started in Kashmir: पहलगाम में पारा -6.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, कश्मीर में शुरु हुई जमा देने वाली ठंड

नई दिल्ली/जम्मू कश्मीर। Freezing cold started in Kashmir: कश्मीर घाटी में जमा देने वाली ठंड शुरु हो गई है। मंगलवार को पहलगाम में -6.9 डिग्री सेल्सियस और श्रीनगर में -3.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई।

 

Freezing cold started in Kashmir: मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अनंतनाग (-5.1°C), पुलवामा (-5.5°C), शोपियां (-6.8°C) और कुलगाम (-3.2°C) सहित दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों में सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई।

 

 

Freezing cold started in Kashmir: दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर काजीगुंड में तापमान एक दिन पहले दर्ज किए गए 0.8 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले -4.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि कोकेरनाग में पिछली रात दर्ज किए गए 1.1 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले -3.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

 

 

Freezing cold started in Kashmir: मौसम पूर्वामान के अनुसार 23 दिसंबर तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा और 24-26 दिसंबर तक आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और अलग-अलग ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments