funxch app से ऑनलाईन सट्टा संचालित करते सटोरिया गिरफ्तार

16

The Duniyadari: रायपुर- funxch app से ऑनलाईन सट्टा संचालित करते सटोरिया जुल्फकार अहमद उर्फ बाबा गिरफ्तार हो गया है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत गाजीनगर बीरगांव स्थित जोहरे आजम चौक के पास एक व्यक्ति आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑन लाईन सट्टा संचालित कर रहा है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना उरला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जुल्फकार अहमद उर्फ बाबा निवासी उरला रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा funxch एप के माध्यम से आई.डी. एवं पासवर्ड लेकर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।

जिस पर आरोपी जुल्फकार अहमद उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 700/- रूपये जुमला कीमती लगभग 15,700/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 60/25 धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा गाजीनगर बीरगांव उरला निवासी सिकंदर नामक व्यक्ति से आई.डी. लेना बताया गया है।

टीम के सदस्यांे द्वारा आरोपी सिकंदर की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार आरोपी जुल्फकार अहमद उर्फ बाबा पिता इस्हाक अहमद उम्र 38 साल निवासी ग्राम कम्हरिया थाना मौदाहा जिला हमीरपुर उ0प्र0। हाल पता – नगर निगम रोड बीरगांव एन के किराना स्टोर्स के बाजू आरिफ का मकान उरला थाना उरला जिला रायपुर।