ग्वालियर। Gajab Mantri : शिवराज सिंह सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर हर रोज अपने किसी न किसी अजीबोगरीब और लीक से हटकर काम करने की शैली के कारण चर्चा का विषय बनते रहते हैं। सोमवार रात वे मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लगे शिविर में मरीजों को देखने पहुंचे। वे रात को फिर अपने घर ही नहीं लौटे, बल्कि वही पर रुक गए। रात को उन्होंने बुजुर्ग मरीजों के पैर दबाए। सुबह अपने हाथों से सबको नाश्ता बांटा। खुद भी उनके साथ बैठकर ही नाश्ता किया।
सिविल अस्पताल हजीरा अस्पताल (Gajab Mantri) को 80 लाख रुपये की लागत से तीन नई सौगाते देने के बाद यहां आयोजित मोतियाबिंद शिविर में पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मरीजों के साथ अस्पताल में ही रात्रि विश्राम किया। इस दौरान देर रात तक उन्होंने बुजुर्ग मरीजों के पैर दबाकर उनकी सेवा की। सुबह अपने हाथों से चाय-नाश्ता कराया। ऊर्जा मंत्री का यह सेवा भाव देख यहां भर्ती मरीज भी भावुक होते नजर आए।
तोमर के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में स्थित हजीरा सिविल अस्पताल में आयोजित निशुल्क शिविर के प्रथम दिन मोतियाबिंद के सात ऑपरेशन हुए। साथ ही 65 रजिस्टेशन भी हुए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अस्पताल में आंखो के उपचार के लिए ऑपरेशन थियेटर, दो ब्लड डायलिसिस यूनिट एवं मैकेनाइज्ड लांउड्री का शुभारंभ हुआ है।
तोमर ने कहा कि मरीजों की परेशानियों को समझने के लिये उन्होंने अस्पताल में ही रात्रि विश्राम किया है। इस 10 दिवसीय मोतियाबिंद शिविर में जितने भी मरीज आएंगे, उनका ऑपरेशन निशुल्क होगा। शिविर में प्रत्येक दिन तीस से चालीस मरीजों का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा। हमारी संस्था के कार्यकर्ता आने वाले मरीजों की सेवा के लिये उपस्थित रहकर उनको चाय-पानी की (Gajab Mantri) सुविधा देंगे।