भोपाल, । नवरात्री चल रही है। चारों ओर नवरात्री का महौल है। लोगों में गरबा खेलने की उत्सुकता साफ देखी जा सकती है। ताजा मामला भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Garba Video) का है। जहां फ्लाईट के 15 मिनट लेट होने पर लोगों ने अपना टाइम बिताने के लिए कुछ ऐसा किया।
जो पहले कभी नहीं हुआ होगा। इंडिगो फ्लाइट लेट होने की वजह से लोगों ने अपना समय गुजारने के लिए गरबा खेलना शुरू कर दिया। ये फ्लाइट भोपाल से अहमदाबाद जा रही (Garba Video) थी। गुजराती गरबा सॉन्ग पर इंडिगो स्टाफ ने यात्रियों संग मानो धूम ही मचा दी।
शाम 6:45 मिनट पर इंडिगो की ये फ्लाइट भोपाल (Garba Video) से अहमदाबाद के लिए निकलती। लेकिन किसी कारण फ्लाइट निर्धारित समय से 15 मिनट देर से रवाना होने वाली थी. यात्रियों को इंतजार करने के लिए कहा गया. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Garba Video) को जरूर देखें…
Breaking news: this is happening at Mumbai Airport right now. @ShivAroor @CSMIA_Official ❤️ pic.twitter.com/bvkoQT1stL
— Nikhil Chinapa (@nikhilchinapa) October 4, 2022
इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को खूब एंटरटेन किया है। वीडियो को कई बार देखा जा चुका है और बहुत से लोगों ने तो वीडियो को लाइक भी किया है। कमेंट सेक्शन में भी लोग अलग-अलग और मजेदार प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए।