GAS Cylinder New Rate : गैस सिलेंडर के दाम में कटौती…उपभोक्ताओं को कब मिलेगा फायदा…? जानिए यहां

0
248

नई दिल्ली। GAS Cylinder New Rate : केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की है। मंगलवार को केंद्रीय केबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया। ये नई दरें घरेलू गैस के साथ उज्ज्वला योजना कनेक्शन के लिए भी लागू होगी। मध्यम वर्ग के लिए ये राहत भरी घोषणा है। वहीं इससे उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारियों को 400 रुपये का फायदा होगा। बता दें कि उज्ज्वला गैस सिलेंडर में 200 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। अब इस घोषणा के बाद गैस के दाम 400 रुपये कम हो जाएंगे।

नई कीमत 30 अप्रैल से होगी लागू

देश में 40 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा गैस सिलेंडर की घटी हुई कीमत का फायदा मिलने जा रहा है। गैस सिलेंडर की ये नई कीमत 30 अप्रैल से लागू होगी। इससे 30 करोड़ से ज्यादा घरेलू गैस उपभोक्ताओं समेत करीब 10 करोड़ उज्ज्वला सिलेंडर उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले 6 महीने में कोई बड़ी कटौती नहीं हुई थी। अगस्त महीने की पहली तारीख को दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 1103 रुपये थी। वहीं, मुंबई में भाव 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये है। मार्च 2023 के बाद से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था। कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की बात करें तो इसी कीमतों में कई बार बदलाव किया जा चुका है।

इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों ने 1 अगस्त को कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 100 रुपये घटाए थे। इसके बाद दिल्ली में इसके दाम 1,680 रुपये हो गए. कोलकाता में 1,802.50 रुपए, मुंबई में 1,640.50 रुपये और चेन्नई में यह 1,852.50 रुपये में बिक रहा।

75 लाख नए गैस कनेक्शन

मोदी सरकार ने कीमतों में कटौती करने के अलावा उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए मुफ्त कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। जिसके बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी। बता दें कि अब तक उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में करीब 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जून, 2020 से LPG सिलेंडर पर ज्यादातर लोगों को सब्सिडी नहीं मिल रही है। अब केवल उज्जवला योजना के तहत जिन्हें सिलेंडर दिए गए हैं, उन्हें सब्सिडी मिलती है। इसके लिए सरकार करीब 6,100 करोड़ रुपए खर्च करती है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो (GAS Cylinder New Rate) अब बढ़कर 1103 रुपए का हो गया है।