Gautam Adani re-enters in Top 20 Richest: गौतम अडानी ग्रुप के शेयरों में आई तगड़ी उछाल, अमीरों की लिस्ट में 20 स्थान पर आए

0
217

नई दिल्ली। Gautam Adani re-enters in Top 20 Richest: हिडनबर्ग सर्च की रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। लेकिन मंगलवार का दिन भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के लिए खुशियों भरा रहा। अडानी के नेटवर्थ भी बढ़ा। और अब वो दुनिया के अमीरों की टॉप-20 लिस्ट में शामिल हो गए हैं

Gautam Adani re-enters in Top 20 Richest: चालू कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर ने 15 प्रतिशत तक की छलांग लगाई। अदानी ग्रुप ने एक दिन में सर्वाधिक 463 मिलियन डॉलर की कमाई की। मंगलवार को सबसे अधिक कमाई करने वाले उद्योगतियों में गौतम अडानी नंबर-1 पर है।

Gautam Adani re-enters in Top 20 Richest: ट्विटर और टेस्ला के मालिक तीन बिलियन डॉलर की गेन के साथ दूसरे स्थान पर है। 7 फरवरी को अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 16 प्रतिशत तक की उछाल दिखी। बिजनेस और शेयर मार्केट की समझ रखने वालों ने बताया कि मंगलवार यानी की सात फरवरी को अडानी का नेटवर्थ 1400 से 1500 करोड़ रुपए तक बढ़ा।

एक दिन में अडानी ने लगाई पांच पायदान की छलांग

Gautam Adani re-enters in Top 20 Richest: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति रहे अरबपति गौतम अडानी को इस साल बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद वो अमीरों की लिस्ट में तीसरे स्थान से फिसल कर 22वें स्थान पर पहुंच चुके थे।

Gautam Adani re-enters in Top 20 Richest: मंगलवार को गौतम अडानी ने अमीरों की लिस्ट में 5 पायदान की छलांग लगाई। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक अडानी अमीरों की टॉप-20 लिस्ट में 17वें नंबर पर आ चुके हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 60.8 अरब डॉलर है।