राजस्‍थान ब्रेकिंग: गहलोत-पायलट के झगड़े़ में भाजपा को दिखा मौका, कहा-कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा सही, कोर्ट जाने की तैयारी

167

जयपुर। Congress MLAs’ resignation is right, we can go  court राजस्थान कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)  के विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा के नेता एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि कांग्रेस विधायकों के लंबित इस्तीफे के संबंध में उन्हें अदालत जाने की जरूरत है या नहीं।

Congress MLAs’ resignation is right, we can go  court  कटारिया ने बताया, “अगर हमें अदालत का दरवाजा खटखटाना है, तो हम एक पार्टी के रूप में बैठकर फैसला करेंगे।” उन्होंने कहा, “राजस्थान विधानसभा के नियमों के अनुसार, अगर कोई विधायक विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष इस्तीफा देने की इच्छा व्यक्त करता है तो वह काफी है।”

Congress MLAs’ resignation is right, we can go  court बता दें कि कांग्रेस आलाकमान के ‘एकतरफा’ निर्णय से नाराज होकर, लगभग 90 विधायकों ने कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक को छोड़ दिया था और 25 सितंबर की देर रात राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

Congress MLAs’ resignation is right, we can go  court हालांकि, तब से इस्तीफे जोशी के पास लंबित हैं। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि आलाकमान ने बिना उनसे सलाह लिए एक नया मुख्यमंत्री चुनने का फैसला किया। उनका इशारा सचिन पायलट की ओर था।

Congress MLAs’ resignation is right, we can go  court विवाद शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे और सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। हालांकि कांग्रेस आलाकमान की योजना अमल में आने से पहले ही विवाद शुरू हो गया।