Gold-Silver Seized: Big news…! Gold and silver worth more than Rs 1.5 crore seized in 2 cars
Gold-Silver Seized

जांजगीर-चाम्पा। Janj है। सोना-चांदी के वैध दस्तावेज नहीं देने पर पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्रवाई की है. दोनों सराफा व्यापारी, चाम्पा के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि जब्त सोना-चांदी की कीमत डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा है।

दरअसल, चाम्पा पुलिस के द्वारा कोरबा मार्ग पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान चाम्पा के रहने वाले सराफा व्यापारी की कार से लाखों रुपये के सोना-चांदी बरामद किया गया।

इसी तरह हथनेवरा गांव के पास वाहनों की चेकिंग में कार से भी लाखों रुपये का सोना-चांदी मिला है। दोनों कार से जब्त सोना-चांदी की कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक है। दोनों मामले में वैध दस्तावेज नहीं देने पर धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है।

  • RO12618-2