Gram Panchayat Konkona : शिवपुर के ग्रामीणों का कई पीढ़ी की मांग हुआ पूरा…श्रीफल तोड़कर विधायक ने किया भूमिपूजन

317

पोड़ी उपरोड़ा। Gram Panchayat Konkona : पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के बीहड़ जंगल में बसे ग्राम पंचायत कोनकोना के आश्रित ग्राम शिवपुर (डांघीआमा)  में पाली तानाखार विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मोहितराम के द्वारा पुल निर्माण कार्य का  भूमि पूजन किया गया शिवपुर के लोगों को आवागमन करने में परेशानी होता था ,ग्रामीणों ने कई वर्षों से पुल निर्माण की मांग करते आ रहे थे, लेकिन उनकी मांग कागजों में ही सिमट कर रह जाता था , छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ग्रामीणों ने विधायक मोहितराम से पुल निर्माण कार्य की मांग किए जिसे विधायक ने संज्ञान में लेते हुए कार्य को स्वीकृत कराए तथा आज भूमि पूजन कर उद्धघाटन किया। ग्रामीणों को 3 माह के भीतर निर्माण पूरा कराने की आश्वाशन भी दिया। भूमि पूजन करने के बाद ग्रामीणजनों की समस्याएं भी सुने, जिसमे वृद्धा पेंशन ,सीसी रोड निर्माण कार्य ,तथा पेयजल  की  मांग किया गया जिसे त्वरित निराकरण कराने की आश्वाशन दिए जिससे ग्रामीण जनों ने विधायक  का धन्यवाद ज्ञापित किए ,

इसके पश्चात ग्राम पंचायत कोनकोना के गौठान में कार्य कर रहे महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं से किए मुलाकात जाने उनकी समस्याएं एवम गो धन न्याय योजनाओ  के बारे में दिए जानकारी, इस सभी कार्यक्रम के दौरान  में सांसद प्रतिनिधि  लक्ष्मी अग्रवाल , विधायक प्रतिनिधि राजकुमार महंत , सभापति  विजय दुबे , युवा  कांग्रेस महासचिव विनोद उर्रे ग्राम पंचायत के सरपंच  रोजगार सहायक (Gram Panchayat Konkona) जी अनेक प्रतिनिधि कार्यकर्ता एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।