GST रिफॉर्म के “नमो उपहार” ने खुशियों से भरा उपभोक्ताओं का त्योहार, चमका कारोबार और व्यापारी बंधुओं ने कहा- मोदी सरकार का दिल से आभार

7

The Duniyadari : नेक्स्ट जनरेशन GST सुधारों’ पर संवाद में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन समेत जनप्रतिनिधियों और व्यवसाई बंधुओं के बीच हुई परिचर्चा, आमजनों को दी गई GST दरों की जानकारी और स्वदेशी उत्पादों पर जोर


कोरबा। शक्ति और समृद्धि के पर्व शारदीय नवरात्र से जहां त्योहारों का आगाज होता है, कारोबार के लिए भी पीक सीजन का शुभारंभ माना जाता है। ऐसे में इस वर्ष GST रिफॉर्म के रूप में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए नमो उपहार की धूम दिखाई दे रही है। इस विषय पर व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों के मध्य हुए संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे श्रम उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय से जहां बाजार में रौनक की आमद से व्यवसाई बंधुओं के चेहरे खिल उठे हैं, GST में छूट की राहत ने आम लोगों के लिए भी खरीदी आसान बनाकर त्योहारों की खुशी को दोहरा कर दिया है। बाजार, कारोबार और त्योहारी सीजन के लिए संजीवनी की तरह नवाजे गए मोदी सरकार के इस तोहफे से हर्षित स्थानीय व्यायारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
मोदी सरकार के इस उपहार का लाभ अधिक से अधिक उठाया जा सके, यही उद्देश्य लेकर मंगलवार को ‘नेक्स्ट जनरेशन GST सुधारों’ पर संवाद रखा गया था। जनप्रतिनिधियों और व्यवसाई बंधुओं के बीच हुई यह परिचर्चा, कोरबा विधानसभा अंतर्गत दर्री मुख्य मार्ग स्थित हार्डवेयर, मेडिकल शॉप, कपडे, स्टेशनरी, राशन सहित अन्य उत्पादों के स्थानीय व्यापारी भाईयों और जनप्रतिनिधियों के बीच आयोजित की गई। इस दौरान आमजनों के साथ GST दरों की जानकारी साझा करने के अलावा स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और खरीदारी पर भी जोर दिया गया। ‘नेक्स्ट जनरेशन GST सुधारों’ पर संवाद में व्यापारियों को स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने और उपभोक्ताओं को नई GST दरों की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। नई जीएसटी दरों के लागू होने से वस्तुओं की कीमतों में आई कमी का सीधा लाभ आमजन तक पहुँच रहा है। बाजार में उत्साह का वातावरण है और विक्रेता व उपभोक्ता प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार व्यक्त कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, मंडल अध्यक्ष मनोज लहरे, पार्षद नरेंद्र देवांगन, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, नवीन अरोरा, तुलसी ठाकुर, नारायण ठाकुर, ईश्वर साहू, शैलेन्द्र यादव, अंजय अग्रवाल सहित अधिक संख्या में भाजपा के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे।

बॉक्स
सरल कर संरचना से राहत, टैक्स दरों में पारदर्शिता भी

व्यापारी बंधुओं ने कहा कि यह पहल न केवल अर्थव्यवस्था को गति दे रही है, बल्कि उपभोक्ता हितों को भी सशक्त बना रही है। उन्होंने ने बताया कि इससे सरल कर संरचना से राहत तो मिलेगी ही, साथ टैक्स दरों में और भी अधिक पारदर्शिता नजर आएगी। उपभोक्ताओं को रोज़मर्रा की ज़रूरत की वस्तुओं पर कम कीमतों का लाभ मिलेगा। डिजिटल प्रक्रिया से टैक्स चुकाना आसान होगा और समय की बचत होगी। व्यापारियों को इनपुट क्रेडिट का फायदा अधिक मिलेगा, जिससे उनका मुनाफा बढ़ेगा। व्यापारी बंधुओं ने कहा कि इन सुधारों से न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और भी मजबूत होगी।