GST Raid Breaking : मार्बल-टाइल्स-ग्रेनाइट कारोबारी के ठिकानों पर दी दबिश…

284

जबलपुर। GST Raid Breaking : मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में जीएसटी की टीम ने दो फर्मों पर छापा मारा है। मार्बल, टाइल्स और ग्रेनाइट कारोबारी के यहां जीएसटी की टीम ने रेड मारी है।

दोनों फर्मों के ऑफिस, गोदाम और घर पर छानबीन जारी है। कई अधिकारियों की टीम कार्रवाई कर रही है। बड़ी मात्रा में कर चोरी की संभावना है। फिलहाल जीएसटी की टीम दस्तावेजों और अकाउंट्स का मिलान कर रही है।