Gujarat Election 2022: केजरीवाल आज करेंगे गुजरात में सीएम चेहरे का ऐलान, दौड़ में ये नाम आगे

246

अहमदाबाद/नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में अपनी और अपनी पार्टी की ताकत आजमाने जा रहे आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को  सीएम प्रत्याशी का ऐलान करेंगे। दिल्ली के बाद पंजाब में जीत का परचम फहरा चुके केजरीवाल को गुजरात चुनाव से भी बड़ी उम्मीद है।

चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। राज्य में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा। इसके साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के अलावा आप व एआईएमआईएम समेत अन्य दलों ने तैयारी तेज कर दी है।

आप सूत्रों के अनुसार केजरीवाल आज अहमदाबाद में गुजरात में पार्टी का सीएम चेहरा घोषित करेंगे। माना जा रहा है कि इसुदान गढ़वी या गोपाल इटालिया में से कोई आप का सीएम प्रत्याशी हो सकता है।