Korba: बच्चों को परोसी गई सेहत की थाली, पार्षद निर्मले संग शिक्षकों ने भी लिया न्यौता भोज का आनंद

0
100

कोरबा। आज अगर बच्चों के आहार में पौष्टिकता का समावेश कर दिया जाए, तो उनके कल में रोग-प्रतिरोधी क्षमता से परिपूर्व और बीमारियों से दूर रहकर सेहतमंद भविष्य का निर्माण हो सकता है।

 

यही मंशा लेकर सरकार ने हाल ही में न्यौता भोजन की अनूठी परिकल्पना दी है। इस उद्देश्य से स्वयं को जोड़कर कोरबा टाउन के पीएमश्री शासकीय प्राइमरी स्कूल में न्यौता भोज रखा गया। पार्षद धरम निर्मले व शाला प्रबंध समिति की ओर से यह आयोजन रखा गया, जिसमें स्कूल के बच्चों के लिए दोपहर के भोजन के वक्त पौष्टिकता से भरपूर सेहत की स्वादिष्ट थाली परोसी गई। इस अवसर पर स्वयं श्री निर्मले और शिक्षकों ने भी न्यौता भोज में बच्चों के साथ बैठकर आनंद प्राप्त किया।

 

इस कार्यक्रम को लेकर पार्षद धरम निर्मले ने कहा कि न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। आज इस पहल से इस उद्देश्य को प्राप्त करने की मुहिम में हम सभी ने भी सहभागिता देने का सुखद अवसर प्राप्त किया, जो खुशी दे रहा है।

 

 

पीएम श्री शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोरबा टाउन में न्यौता भोज का आयोजन किया गया। शाला प्रबंधन विकास समिति, कांग्रेस नेता और वार्ड पार्षद धरम निर्मले के सहयोग से बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया। इसके साथ ही बच्चों को फल का वितरण भी किया गया। दरअसल, प्रधानमंत्री पोषण निर्माण योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ में न्यौता भोज के नाम से लागू किया गया हैं। इसमें कोई भी इच्छुक दानदाता अपनी ओर से बच्चों को मध्यान्ह भोजन के समय इस तरह से पूरक आहार के रूप में पौष्टिक भोजन प्रदान कर सकते हैं। इसके तहत पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला कोरबा टाउन में शाला प्रबंधन विकास समिति और वार्ड 6 पार्षद धरम निर्मले के नेतृत्व में बच्चों को गर्म व स्वादिष्ट भोजन कराया गया। इस दौरान स्कूल के टीचर्स और पार्षद श्री निर्मले ने भी बच्चों के साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्रीमती इंदु अग्रवाल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, बीआरसी आरडी केशकर, बीआरसी ग्रामीण अनिल रात्रे, प्रधान पाठिका वर्षा मिश्रा, सीएसी विपिन यादव, शाला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, अशोक श्रीवास के अलावा शिक्षक गण व समिति के सदस्य उपस्थित थे।