बहराइच। Heart attack: उत्तर प्रदेश के शहर बहराइच में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सुहागरात के दिन दूल्हा-दुल्हन को हार्ट अटैक आने से दोनों की एक साथ मौत हो गई। दूल्हे की उम्र 22 और दूल्हन की उम्र 20 साल बताई जा रही है।
Heart attack: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहराइच का एक परिवार अपने 22 साल के लड़के की बारात विदा कराके 20 साल की लड़की को बहू बनाकर घर पर लाए। शादी के अगले दिन दूल्हा-दुल्हन एक साथ कमरे में चले गए। लेकिन सुबह दोनों का कमरा जब देर तक नहीं खुला तो दूल्हे का छोटा भाई खिड़की के रास्ते कमरे में कूदकर कूंडी खोला।
Heart attack: कमरे के अंदर दूल्हा-दुल्हन मृत हालत में मिली। भाई ने इस बात की जानकारी अपने परिवार को दी। दोनों की एक साथ मौत से घर में हाहाकार मच गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम किया गया तो दोनों की मौत हार्टअटैक आने से होने की बात सामने आई।
0.Heart attack: क्या कहते हैं हदय रोग विशेषज्ञ
कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत पर हदय रोग विशेषज्ञ कहते हैं कि कोरोना महामारी के बाद चीजें पूरी तरह बदल गई हैं। हर दिन ऐसी खबरें आ रही है जिसमें लोग चलते-फिरते हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। ये साइलेंट हार्ट अटैक हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रहा है।
Heart attack: हदय रोग विशेषज्ञ बताते हैं कि कोरोना एक RNA वायरस है। ऐसे वायरस की वजह से खून में थक्का जम जाता है या ब्लॉकेज हो जाता है जिससे हृदय में रक्त का प्रवाह आसामान्य हो जाता है, जो हार्ट अटैक का कारण बनता है।
Heart attack: इसके अलावा आजकल मानसिक तनाव या एंजाइटी बहुत कॉमन समस्या बन गई है। इसके अलावा इंटरनेट की उपलब्धता अब हर ग्रामीण और शहरी के पास है। रात-रात भर जागकर मोबाइल पर वक्त बिताना, उस पर तनाव, फास्टफूड का इस्तेमाल और नींद पूरी नहीं होने से दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। इन्हीं सब कारणों से हार्ट अटैक या दिल के दौरे की संभावना ज्यादा हो गई है।