तेज की रफ़्तार का कहर, बाइक सवार की मौके पर ही मौत…

0
53

बलौदाबाजार-  जिले में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। यहां ग्राम रिसदा में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बता दें कि घटना की जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

वहीं ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।