तेज रफ्तार हाइवा ने 18 मवेशियों को रौंदा, मौके पर ही मौत

0
47

बिलासपुर– सीपत के एरमशाही में ट्रक की टक्कर से 18 मवेशियों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे वाहन चालक को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

भारतमाला परियोजना के तहत मस्तूरी से कोरबा तक बन रही बाइपास सड़क पर सोमवार सुबह छह बजे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने 18 मवेशियों को चपेट में ले लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही सीपत व मस्तूरी पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने तत्पतरता दिखाते हुए भाग रहे वाहन चालक अनिश कुमार भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया।