Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल की चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी.बार-बार दवाई बदलने से बीमारी ठीक नहीं होगी

288

मंडी(हिमाचल प्रदेश)। Himachal Pradesh Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा, बार-बार दवाई बदलने से बीमारी ठीक नहीं होती है। यदि समस्याओं का स्थायी समाधान चाहिए तो एक बार फिर भाजपा को मौका दीजिए।

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: पीएम मोदी ने कहा, इस बार का हिमाचल का चुनाव बहुत खास है। इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा।

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: मोदी ने कहा, अमृतकाल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है। मुझे खशी है कि हिमाचल के लोग, यहां के युवा, यहां की माताएं-बहनें इस बात को अच्छी तरह समझ रही हैं। हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की ठान चुके हैं।

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: मोदी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, फौजियों की ये धरती, वीर माताओं की ये धरती, जब संकल्प ले लेती है तो उसे सिद्ध करके ही दिखाती है। कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है। हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है।

0.राधा स्वामी संप्रदाय के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह से की मुलाकात

इससे पहले पीएम मोदी ने अमृतसर पहुंचकर राधा स्वामी संप्रदाय के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्‍लो से मुलाकात की। इससे पहले जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

डेरा ब्‍यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो के साथ पीएम मोदी की इस मुलाकात को बहुत अहम माना जा रहा है। बता दें कि डेरा ब्यास का पंजाब के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी काफी असर है। हिमाचल प्रदेश में भी राधा स्वामी संप्रदाय के लाखों फॉलोअर्स हैं।