Himachl Pradesh Assembly Elections: कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें सूची

292

नई दिल्‍ली। Himachl Pradesh Assembly Elections: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद हिमाचल में सियासी हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

Himachl Pradesh Assembly Elections:कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 46 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इनमें शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, और नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम शामिल है। पहली लिस्ट देखकर साफ पता चलता है कि कांग्रेस ने अधिकतर पुराने चेहरे ही मैदान में उतारे हैं। साथ ही भाजपा से आए खिमी राम और दयाल प्यारी को भी टिकट दिया गया है।

Himachl Pradesh Assembly Elections: बता दें कि  हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। 27 अक्टूबर को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 29 अक्टूबर रखी गई है।