कोरबा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित के कोरबा आगमन से सियासी पारा चढ़ गया है। पार्टी के निष्क्रिय लीडर अचनाक सक्रिय हो गए है। शहर में लगे फ्लैक्स पर नजर डाले तो पार्टी के बड़े पदाधिकारियों से बड़ा आपका फोटो लगाकर टिकट के लिए ताल ठोक रहे हैं। उनके अचानक एक्टिव हुए टिकट के दावेदार अन्य नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है।


बता दें कि भाजपा हाईकमान के फरमान के बाद आज कोरबा में अमित शाह सभा में गरजेंगे। कार्यक्रम में अपना चेहरा चमकने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने अपने आकाओं का फोटो लगा सोशल मीडिया में अलग अलग प्रतिनिधित्व करते दिख रहे हैं। इससे जाहिर है पार्टी बिखरते नजर आ रही है और अनुशासन की पाठ पढ़ाने वाली पार्टी का अनुशासन तार तार होता दिख रहा है।

कहा तो यह भी जा रहा है कि पार्टी के अंदर इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ अलग अलग गुट में बंटते जा रहे हैं। अलग अलग खेमों में चल रही राजनीति देख संगठन के नेतृत्वकर्ता की नेतृत्व में सवाल उठ रहे हैं।

चर्चा है कि आखिरकार जिले को पार्टी के नए अध्यक्ष मिलने के बाद सब को साथ लेकर चलने वाली बात कहीं गुम सी हो गई है। सत्ता पक्ष के गलतियों को भुनाने का प्रयास करने वाली पार्टी अब पार्टी के अंदरूनी लड़ाई में उलझती दिख रही है। यही वजह है कि हाईकमान के आंदोलन की घोषणा होते ही सोशल मीडिया चलाने वाले नेता अपने आकाओं को आम से खास बनाने में जी जान से लग जाते हैं।