कवर्धा। Home Theater Blast : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना अंतर्गत ग्राम चमारी में आज सवेरे एक बड़ा हादसा हो गया। अचानक ग्रामीण के घर ब्लास्ट होने से आसपास पड़ोस में हड़कंप मच गया। दहशत में ग्रामीण घर से बाहर निकले और ब्लास्ट स्थल की ओर दौड़ पड़े। घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम चमारी में आज सुबह लगभग 9 बजे ग्रामीण के घर अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना भयंकर हुआ है कि घर का छप्पर पूरी तरह से उड़ गया और दिवाल भी गिर गई। ब्लास्ट के धमाका से आसपास के लोग सहम गए। पड़ोस के लोग ब्लास्ट होने का कारण कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन चंद समय में ही बास्ट स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
जब ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि ब्लास्ट स्थल के आस पास का ऐरिया धुआं से काला हो गया था। कुछ ग्रामीणों ने अंदर जाकर देखा तो घर में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था और पांच लोग गंभीर हालत में कहरा रहे थे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दूसरे ग्रामीण ने भी दम तोड़ दिया। अब चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
दो दिन पहले हुई थी युवक की शादी : एएसपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि चमारी गांव निवासी हेमेंद्र मेरावी की दो दिन पहले अंजना गांव में शादी हुई थी और उपहार में होम थिएटर मिला था, जिसे आज सुबह चालू करने से ब्लास्ट हो गया। होम थिएटर के ब्लास्ट होने से हेमेंद्र मरावी की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं इलाज के दौरान उनके छोटे भाई राजकुमार मेरावी ने भी दम तोड़ दिया। चूंकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में यह घटना हुई है इसलिए फिलहाल पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची है और कई पहुंलुओं पर जांच जारी है। वहीं मौके से बड़ी मात्रा में बारूद (Home Theater Blast) भी मिला है।