दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर, 3 की मौत, 49 गंभीर घायल, चारों तरफ मची चीख-पुकार

0
57
Oplus_131072

भारत में ट्रेन हादसों से पूरा देश चिंता में है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में इस तरह के हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला इस्लामिक देश मिस्र (Egypt) का है। यहां पर दो पैसेंजर ट्रेनों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और 49 लोग घायल हो गए। मिस्र की मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ये हादसा बीते शनिवार को हुआ है। राजधानी काहिरा के उत्तर-पूर्व में ज़गाज़िग शहर में दो यात्री ट्रेनों के बीच टक्कर हुई है। इनमें से एक ट्रेन ज़गाज़िग से इस्माइलिया की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी मंसूरा शहर से ज़गाज़िग की ओर जा रही थी।

टक्कर के बाद, अल शरकिया गवर्नरेट की राजधानी ज़गाज़िग शहर में घटना स्थल पर तीस एम्बुलेंस और मेडिकल टीम भेजी गई। घायलों में 5 की हालत बेहद गंभीर है। मंत्रालय ने कहा कि घायलों को तुरंत शहर के अल-अहरार और ज़गाज़िग विश्वविद्यालय के अस्पतालों में भेजा गया है। वहीं घटनास्थल पर बचाव कार्य अभी भी जारी है।

पुराना है रेलवे का बुनियादी ढांचा

बता दें कि मिस्र में बीते 20 सालों से रेलवे बुनियादी ढांचे पर लगभग हर साल एक घातक दुर्घटना होती रही है। सेंट्रल एजेंसी फॉर पब्लिक मोबिलाइज़ेशन एंड स्टैटिस्टिक्स (CAPMAS) के अनुसार, 2017 में 1,793 की तुलना में 2018 में मिस्र में 2,044 रेल दुर्घटनाएँ हुईं, सीएनएन ने बताया।

2021 में दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 165 घायल हो गए। जबकि, अगस्त 2017 में मिस्र के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेक्जेंड्रिया में एक ट्रेन दुर्घटना हुई थी, जिसमें 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।